नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- भारतीय मार्केट में अफॉर्डेबल स्मार्ट डिवाइसेज की मांग लगातार बढ़ रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए Ai+ ने अपनी पहली ऑडियो प्रोडक्ट लाइन NovaPods लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कंपनी का वियरेबल ऑडियो सेगमेंट में पहला कदम है, जिसे Q1 2026 यानी जनवरी 2026 में मार्केट में पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि NovaPods की शुरुआती कीमत 1,000 रुपये से कम रखी जाएगी, जिससे यह बजट सेगमेंट के यूजर्स के लिए अट्रैक्टिव बन सकता है। NovaPods को सिर्फ इयरबड्स नहीं, बल्कि स्मार्ट और वेलनेस-फोकस्ड ऑडियो डिवाइस के तौर पर पेश किया जा रहा है। Ai+ का दावा है कि यह सीरीज दमदार ऑडियो परफॉर्मेंस के साथ-साथ हेल्थ से जुड़े फीचर्स भी देगी, जो आमतौर पर प्रीमियम इयरबड्स में देखने को मिलते हैं। यही वजह है कि यह लॉन्च बजट ऑडियो मार्केट में हलचल मचा ...