नई दिल्ली, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस 2026 को लेकर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। रविवार से ही दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों ने गश्त और वाहनों की चेकिंग तेज कर दी है। संदिग्ध गतिविधियों और सामानों की निगरानी के लिए दिल्ली के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर कई चेकप्वाइंट बनाए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, इन उपायों का उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को रोकना और समारोह को सुरक्षित संपन्न कराना है। इस साल सुरक्षा व्यवस्था की सबसे बड़ी विशेषता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल है। दिल्ली पुलिस पहली बार परेड मार्ग पर तैनात चुनिंदा अधिकारियों के लिए AI-इनेबल्ड स्मार्ट ग्लास (चश्मे) और उन्नत फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) का इस्तेमाल कर रही है। अतिरिक्त पुलिस आय...