नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI अब अरबपति बनाने की मशीन साबित हो रहा है। यह कहानी 2025 के उन नए अरबपतियों की है, जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दुनिया में तूफान ला दिया। एआई के इस स्वर्ण युग ने कई नए चेहरों को रातों-रात दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहुंचा दिया। सब कुछ तब शुरू हुआ, जब जेनरेटिव एआई, डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर और हार्डवेयर एक्सीलरेशन जैसे क्षेत्रों में अचानक बहुत बड़े निवेश होने लगे। कंपनियां API सब्सक्रिप्शन, एंटरप्राइज कॉन्ट्रैक्ट्स, डेटा सर्विसेज और बड़ी पार्टनरशिप के जरिए अरबों कमाने लगीं। विजुअल कैपिटालिस्ट के मुताबिक इस एआई लहर ने इतिहास की सबसे तेज दौलत बनाने की रफ्तार पैदा की। सिर्फ कंपनी फाउंडर्स ही नहीं, बल्कि शुरुआती कर्मचारियों और निवेशकों की किस्मत भी रातों-रात बदल गई।एनवीडिय...