नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- भारत में स्पोर्ट बाइक प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि कावासीक इंडिया (Kawasaki India) ने अपनी नई Z1100 सुपरनेकेड बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे भारत में 12.79 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। यह बाइक न सिर्फ पहले से ज्यादा पावरफुल है, बल्कि अब इसमें और भी हाई-टेक फीचर्स मिलते हैं, जो इसे प्रीमियम स्पोर्ट्स राइडर्स के लिए और खास बना देते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 34Km के माइलेज वाली मारुति कार पर आया Rs.52100 का डिस्काउंट, कीमत 4.69 लाखइंजन और परफॉर्मेंस नई कावासाकी Z1100 (Kawasaki Z1100) में 1,099cc का इनलाइन-4, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 136bhp की दमदार पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह वही इंजन है, जो निंजा (Ninja) 1100...