नई दिल्ली, अगस्त 23 -- इस समय दुनियाभर में हर तरह AI का बोलबाला है। एक एक्सपर्ट ने बताया कि AI के युग में पीएचडी, लॉ और मेडिकल की डिग्रियां अप्रचलित हो सकती हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां AI टैलेंट की भर्तियां कर रही हैं। रिसर्चर्स और इंजीनियर्स को मेटा, ओपनएआई और गूगल जैसी कंपनियों से लाखों डॉलर के ऑफर मिल रहे हैं। गूगल में पहली जनरेटिव एआई टीम की स्थापना करने वाले जद तारिफी (Jad Tarifi) ने हाल ही में एक बातचीत में कहा कि वह एआई के हाइप में शामिल होने के लिए युवाओं को पीएचडी करने की सलाह नहीं देंगे। दरअसल, बिजनेस इनसाइडर के साथ बातचीत में, तारिफी ने कहा, "जब तक आप पीएचडी पूरी करेंगे, तब तक एआई खुद ही खत्म हो जाएगा। रोबोटिक्स में एआई के इस्तेमाल जैसी चीजें भी तब तक सुलझ जाएंगी। इसलिए या तो एआई फॉर बायोलॉजी जैसे किसी स्पेसिफिक क्षेत्र में कदम रखे...