नई दिल्ली, अगस्त 14 -- IIT हैदराबाद ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपने कैंपस में AI-पावर्ड ड्राइवरलेस बस सेवा शुरू कर दी है भारत में इस तरह की पहली फ्रंट-लाइन टेस्टिंग! IIT की ये बसें पूरी तरह से बिना ड्राइवर के चलती हैं, सिर्फ सेंसर और AI तकनीक की मदद से। बसें फिलहाल दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं एक में 14 लोग बैठ सकते हैं, दूसरी में 6। अभी तक इससे कैंपस में 10,000 से अधिक लोग सफर कर चुके हैं, और 90% लोग इस अनुभव से बेहद खुश रहे हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इस तकनीक को भारत के संदर्भ में विकसित करना आसान नहीं है। अब जानते हैं, यह तकनीक काम कैसे करती है, आखिर इसमें क्या खास बात है। तकनीक और सुरक्षा फीचर्स इन ड्राइवरलेस बसों में AI-आधारित सॉफ्टवेयर, LiDAR या सेंसर आधारित नेविगेशन, और Autonomous Emergency Braking जैसी तकनीकें शामिल हैं। बसें ...