नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Share) को आज फिर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से निराशा हाथ लगी है। सर्वोच्च न्यायालय ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवन्यू (AGR) पर आज सुनवाई नहीं की है। वोडाफोन आइडिया की तरफ से दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन 27 अक्टूबर को नई तारीख दे दी गई है। बता दें, वोडाफोन आइडिया ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम के 5606 करोड़ रुपये के डिमांड के खिलाफ याचिका दायर की है। यह डिमांड 2016-17 के लिए है। वोडाफोन आइडिया ने 3 फरवरी 2020 को जारी किए गए डिडक्शन वेरीफिकेशन गाइडलाइंस के आधार पर एजीआर बकाया को पूनर्मूल्यांकन और समाधान करने की मांग टेलीकॉम डिपार्टमेंट से की थी। यह भी पढ़ें- 5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है यह स्टॉक, 10 अक्टूबर को हुआ ऐलानइसी साल कंपनी को लगा था बड़ा झटका इस साल के शु...