नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Adani Group Company: अडानी ग्रुप की कंपनी अम्बुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने तिमाही नतीजों का ऐलान सोमवार को कर दिया। कंपनी ने बताया कि उनके प्रॉफिट में 4 गुना का इजाफा हुआ है। कंपनी के तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। अम्बुजा सीमेंट का शेयर तीन प्रतिशत आज सोमवार को चढ़ गया। अंबुजा सीमेंट्स का जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट सालाना आधार पर चार गुना से अधिक होकर 2,302 करोड़ रुपये हो गया। अडानी समूह की इस कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 496 करोड़ रुपये रहा था।कंपनी ने क्या कुछ दी है जानकारी एक्सचेंज को दी जानकारी में अम्बुजा सीमेंट ने बताया है कि उनका टैक्स भुगतान के बाद स्टैंडलोन प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 1387.55 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 177 प्रतिशत अधिक है। एक साल...