नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (Adani Energy Solutions Limited) की तरफ से डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Diamond Power Infrastructure Limited) की तरफ से 236.71 करोड़ रुपये का काम मिला है। अब सोमवार को कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगें। बता दें, शुक्रवार को मार्केट के क्लोजिंग के टाइम पर यह स्टॉक 150.25 रुपये के लेवल पर था।30 जून 2026 तक करना है पूरा एक्सचेंज को दी जानकारी में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने बताया है कि उन्हें जामनगर प्रोजेक्ट के लिए 5403 किलोमीटर का एल-59 जेब्रा कंडक्टर सप्लाई करना है। इस पूरे प्रोजेक्ट की वैल्यू 236.71 करोड़ रुपये की है। इस प्रोजेक्ट को 30 जून 2026 तक पूरा करना है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 50 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, शेयरों का भाव Rs.25मल्टीबैगर है यह स्टॉक पिछल...