नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- Adani Group News: अडानी ग्रुप ने अपने सीमेंट साम्राज्य को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अडानी ग्रुप अपने सभी सीमेंट बिजनेस को एक प्लेटफॉर्म पर लाने जा रहा है। जिसकी वजह से अम्बुजा सीमेंट में एसीसी और ओरिएंट सीमेंट का मर्जर होगा। ग्रुप का कहना है कि इससे सीमेंट बिजनेस को ऑपरेट करने में आसानी होगी। आइए समझते हैं कि शेयरहोल्डर्स के नजरिए से इस मर्जर का क्या मतलब है? इस मर्जर में एसीसी के शेयरहोल्डर्स लगभग न्यूट्रल एक्जिट कर रहे हैं। वहीं, ओरिएंट के शेयरहोल्डर्स को प्रीमियम वैल्यूएशन मिलेगा। लेकिन निवेशकों को मर्जर के बाद बेहतर एक्सपोजर मिलेगा। यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में रेलवे स्टॉक्स ने मचाई है गदर, 13% उछला भावकिस तरह से हो रहा है मर्जर अम्बुजा सीमेंट के बोर्ड ने दो तरीके के मर्जर की बात कही है। एसीसी और ओरिएंट सीमेंट को...