नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Abu Dhabi Pitch Report: अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 के तीसरा लीग मैच खेला जाना है, जो बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग के बीच है। इस मुकाबले में पिच का मिजाज कैसा होगा? ये जानना आपके लिए जरूरी है। यहां किसको ज्यादा फायदा मिलेगा और किसके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है? ये जान लीजिए। बल्लेबाज यहां रन जरूर बनाते हैं, लेकिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। टॉस का ज्यादा असर यहां देखने को नहीं मिलता और बारिश के अनुमान बिल्कुल नहीं है, क्योंकि इन दिनों बहुत गर्मी यूएई में होती है। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां अब तक 69 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इन मैचों में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 30 मैच जीती है, जबकि 39 मैचों में रन चेज में जीत मिली है। टॉस का यहां उतन...