नई दिल्ली, जुलाई 25 -- दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी को आम आदमी पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने उन्हें गोवा का प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी को उम्मीद है कि आतिशी 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले गोवा में संगठन को मजबूत करेंगी। 2022 के चुनावों में गोवा में पार्टी को दो सीटें मिली थीं। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को शुक्रवार को पार्टी की गोवा इकाई का प्रभारी नियुक्त किया गया। उन्होंने पंकज गुप्ता की जगह ली है। पंकजगुप्ता वर्तमान में बीमार हैं। पार्टी की प्रमुख रणनीतिकार और राष्ट्रीय नेतृत्व का एक प्रमुख चेहरा आतिशी से 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले तटीय राज्य गोवा में संगठन को मजबूत करने उम्मीद है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक द्वारा ...