नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Aaj Ka Panchang : 15 दिसंबर, सोमवार, शक संवत्: 24 मार्गशीर्ष (सौर) 1947, पंजाब पंचांग: 01 पौष मास प्रविष्टे 2082, इस्लाम: 23 जमादि-उल्सानी, 1447, विक्रमी संवत्: पौष कृष्ण एकादशी रात्रि 09.21 बजे तक पश्चात द्वादशी तिथि, चित्रा नक्षत्र प्रातः 11.09 मिनट तक पश्चात स्वाती नक्षत्र, बव करण। चंद्रमा तुला राशि में (दिन-रात)। सूर्य दक्षिणायन। सूर्य दक्षिण गोल। हेमंत ऋतु। प्रातः 07.30 बजे से प्रातः 9 बजे तक राहुकालम्। व्रत, त्योहार- सफला एकादशी व्रत। सफला (पौष) एकादशी व्रत आज है। इस दिन परंपरागत तरीके से उपवास रख भगवान श्रीनारायण और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। हिंदू धर्म में सफला एकादशी का खास महत्व है। इस व्रत के करने से घरों में सुख-समृद्धि आती है तथा जीवन की सभी नकारात्मक ऊर्जाएं खत्म हो जाती हैं। इससे ...