नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Garuda Construction and Engineering shares: गुरुवार का दिन गरुड़ा कंस्ट्रक्शन के शेयरों के लिए भी शानदार रहा है कंपनी के शेयरों में आज सुबह 9 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। इस तेजी के बाद गरुड़ा कंस्ट्रक्शन के शेयर बीएसई में 219.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। आइए जानते हैं कि कंपनी से जुड़ी ऐसी कौन सी खबर आ गई है जिसने शेयरों का भाव बढ़ा दिया।कंपनी को मिला 231 करोड़ रुपये का काम गरुड़ा कंस्ट्रक्शन ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें 231 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को 6.17 लाख स्कावयर फीट में कंस्ट्रक्शन करना है। यह काम कंपनी को मुंबई में मिला है। गरुड़ा कंस्ट्रक्शन को इस काम को पूरा करने के लिए 36 महीने का समय मिला है। बता दें, इस ऑर्डर बुक के बाद कंपनी के पास आज की तारीख मे...