नई दिल्ली, जून 9 -- जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपी पावर) के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी आई है। जेपी पावर के शेयर सोमवार को 9 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 17.74 रुपये पर बंद हुए हैं। एक महीने में कंपनी के शेयर 33 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। जयप्रकाश पावर वेंचर्स या जेपी पावर के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 60 पैसे पर पहुंच गए थे। इस लेवल से कंपनी के शेयरों में 2857 पर्सेंट का जोरदार उछाल आया है। जेपी पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 23.77 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 12.35 रुपये है। 99% से ज्यादा लुढ़कने के बाद शेयरों में अच्छी तेजीजयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर 28 दिसंबर 2007 को 135.85 रुपये पर थे। इस लेवल से कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जेपी पावर के शेयर लुढ़कते हु...