नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- GST Items: देश में टैक्स व्यवस्था को सरल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने जीएसटी (GST) दरों में व्यापक कटौती की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि पहले 12% जीएसटी स्लैब में आने वाले करीब 99% सामान अब 5% जीएसटी स्लैब में ला दिए गए हैं। इस सुधार से आम जनता को सीधे राहत मिलने वाली है।क्या है डिटेल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार देश के प्रत्येक नागरिक के लिए एक बड़ी जीत है। सीतारमण ने रविवार को चेन्नई में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत के प्रत्येक राज्य के अपने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दीपावली से पहले जीएसटी सुधारों को लागू करने के निर्देश से बहुत पहले ही इन्हें लागू करने का निर्णय लिया गया है। चेन्नई...