नई दिल्ली, जून 2 -- अनिल अंबानी की फ्लैगशिप कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 8 पर्सेंट से अधिक उछलकर 359.50 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 13 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, इस स्तर तक पहुंचने के बाद पिछले 5 साल से कुछ ज्यादा के समय में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने अच्छी वापसी की है। कंपनी के शेयर 13 रुपये के लेवल से 2600 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने 2 साल में 3000 करोड़ रुपये के डिफेंस एक्सपोर्ट का लक्ष्य रखा है। 99% टूटने के बाद रॉकेट बन गए कंपनी के शेयररिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 4 जनवरी 2008 को 2510.35 रुपये पर थे। इस हाई लेवल के बाद कंपनी के शे...