देवघर, जनवरी 19 -- देवघर, प्रतिनिधि अवैध खनिज परिवहन का मामले में जिला खान पदाधिकारी द्वारा औचक जांच में 999 सीएफटी स्टोन चिप्स लदे एक ट्रक जब्त किया गया है। मामले में नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार खान निरीक्षक आकाश कुमार सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 15 जनवरी 2026 को सुबह करीब 2:44 बजे नगर थाना के रांगा मोड़, जसीडीह थाना के दर्दमारा रोड के समीप ट्रक संख्या जेएच 10 सीजी 7083 को खनिज पत्थर चिप्स का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जांच के दौरान वाहन में लगभग 999 सीएफटी स्टोन चिप्स लदा पाया गया। वाहन के ई-परिवहन चालान की जांच की गई, जिसका सीरियल नंबर एफ-122502174/18 दिनांक 13 जनवरी 2026 पाया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ई-चालान 13 जनवरी 2026 को रात 8:05 बजे निर्गत किया गया था, जबकि वाहन 15 जनवरी 2026 को सुबह ...