अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ पुलिस की ओर से एनबीडब्ल्यू व वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत 99 वारंटियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। वहीं, 23 आरोपी खुद हाजिर हो गए। न्यायालय द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से एसएसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में 19 से 21 दिसंबर तक अभियान चलाया गया था। थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। इसमें वारंटों का सत्यापन कर एनबीडब्ल्यू में वांछित 99 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहीं, पुलिस की कार्रवाई से 23 अभियुक्त स्वयं ही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...