मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- मधुबन । स्वच्छ व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर मधुबन थाना क्षेत्र में 986 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसमें 771 लोगों ने मधुबन थाना में बांड भर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि 10 चिन्हित लोगों पर धारा 129 लगाने का प्रस्ताव जिला को भेजा गया है। बांड नहीं भरने वाले कार्रवाई की जद में आएंगे। बताया कि जगह-जगह वाहन जांच अभियान जारी है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...