बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- 97 फीसदी टीबी मरीजों ने दी सहमति, मिलेगी पोषण पोटली पोटली से पूरी होती है टीबी मरीजों की पोषण बिहारशरीफ, निज संवाददाता। एक जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2026 तक जिला में चार हजार 379 टीबी मरीज मिले। इनमें से 97 फीसदी यानि चार हजार 235 मरीजों ने निक्षय मित्र योजना के तहत पोषण पोटली लेने की सहमति दी है। जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि बड़े सरकारी उपक्रमों को टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पोटली से टीबी मरीजों की पोषण पूरी होती है। इसके लिए आयुध निर्माणी नालंदा के महाप्रबंधक, मुख्य कार्यशाला प्रबंधक, हरनौत रेल कारखाना को पत्र लिखा गया है। पत्र के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि नालंदा जिले में ऐसे अनेक टीबी रोगी हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी क्षमता के...