नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने स्थानीय निकाय चुनावों से पहले इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दावा किया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार 96 लाख फर्जी मतदाता जोड़े गए हैं। एमएनएस प्रमुख ने चुनाव आयोग से मांग की कि जब तक फर्जी मतदाताओं का मुद्दा सुलझ नहीं जाता, तब तक महाराष्ट्र में चुनाव नहीं कराए जाएं। स्थानीय निकाय चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, 'विश्वसनीय जानकारी मिली है कि 96 लाख फर्जी वोटर्स जोड़े गए हैं। यह महाराष्ट्र और देश के मतदाताओं का अपमान है। सभी समूह अध्यक्ष, शाखा अध्यक्ष और चुनाव सूची प्रमुखों को घर-घर जाकर मतदाताओं की गिनती करनी चाहिए। मैं चुनाव आयोग से कहता हूं कि जब तक यह साफ नहीं हो जाता, महाराष्ट्र में चुनाव न कराए जाएं।' य...