दुमका, सितम्बर 19 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड परिसर में गुरुवार को शिविर लगाकर अष्टम वर्ग में अध्ययनरत 96 छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। निःशुल्क साइकिल वितरण के पश्चात छात्र छात्राओं में काफी खुशी देखी गई। मौके पर बीआरपी मुकेश कुमार सहित संबंधित विद्यालय के सचिव एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इस संबंध में बीआरपी मुकेश कुमार ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय धाकरजोरा से 6 छात्र, 8 छात्रा, मध्य विद्यालय बेलियाजोर से 6 छात्र 19 छात्राएं, मध्य विद्यालय वास्कीडीह से 15 छात्र व 15 छात्राएं, मध्य विद्यालय गुमरो से 4 छात्र व 12 छात्राएं, मध्य विद्यालय शिमला से 4 छात्र व 7 छात्राएं सहित कुल 96 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। वित्तीय वर्ष 25 -26 में सरकार की ओर से 2217 साइकिल प्राप्त हुआ है।...