अररिया, सितम्बर 14 -- जोकीहाट, (ए.सं.)। जोकीहाट थाना पुलिस ने रविवार को अररिया-बहादुरगंज एनएच 327ई पर बौरिया चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 95.87 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। इसके साथ पुलिस ने वाहन चालक सहित दो लोगों गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दरभंगा जिले के हाया घाट थाना क्षेत्र के हथौड़ी कोठी निवासी बब्लू दास व समस्तीपुर जिले के वारिशनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर बैकुन्ठ निवासी प्रियंश कुमार शामिल है। इसके साथ ही पुलिस ने कार को जब्त कर थाना ले आयी। यह कार्रवाई जोकीहाट थाना के दारोगा बसंत सिंह के नेतृत्व में किया गया। यह जानकारी देते हुए थानेदार राजीव कुमार झा ने बताया कि गश्ती पर निकली पुलिस ने बौरिया चौक के पास वाहन चेकिंग शुरू किया। इस दौरान किशनगंज की ओर आ रही कार को...