मुरादाबाद, जून 8 -- मुरादाबाद। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो महानगर की तीन सड़कें चमचमाती हुई नजर आएंगी। सीएम ग्रिड योजना फेज-2 का कार्य बरसात बाद किया जाएगा। 95.48 करोड़ की लागत से महानगर की तीन प्रमुख सड़कों को बनाया जाएगा। नगर निगम ने टेंडर निकालने की कार्रवाई की है। 16 जून तक टेंडर की औपचारिकता पूरी की जाएगी। निर्माण कार्य मानसून के बाद से शुरू किया जाएगा। सीएम ग्रिड फेज-2 में तीन सड़कों का चयन किया गया है। गौतमबुद्ध पार्क से बुद्धि विहार फेज-1, मानसरोवर कॉलोनी से लाइनपार रामलीला मैदान और हैलट रोड से पारकर रोड तक की हैं। गौतमबुद्ध पार्क से बुद्धि विहार फेज-1 तक की सड़क को 4.716 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा। इस पर कुल 70.74 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मानसरोवर कॉलोनी से लाइनपार रामलीला मैदान तक की 1.814 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर 27.40 करो...