बोकारो, जनवरी 17 -- बेरमो, प्रतिनिधि। शुक्रवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सौगात के रूप में 940 करोड़ रुपये की लागत से सड़क दी है, जो जैनामोड़ खुटरी से भंडारीदह, अलारगो व नावाडीह होते हुए डुमरी तक फोर लेन सड़क का निर्माण होगा। यह निर्माण ट्रांसपोर्टिंग के लिए सुगम होगी। वहीं जैनामोड़ तिलका मांझी चौक से फुसरो निर्मल महतो चौक तक टू लेन डिवाइडर के साथ सड़क निर्माण के लिए कैबिनेट ने 157 करोड़ रुपये की योजना को पास किया है। टेंडर कराकर आगामी 2 महीने में काम प्रारम्भ करा दिया जाएगा। विधायक नगर परिषद फुसरो में दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास के दौरान बोल रहे थे। 1 करोड़ 23 लाख की लागत से वार्ड संख्या 21 में ढोरी स्टॉफ क्वार्टर मनसा मंदिर के पास से गोकुल खटाल होते हुए रेलवे क्रॉसिंग पुलिया तक आरसीसी नाली निर्माण ...