गोपालगंज, दिसम्बर 22 -- गोपालगंज। नगर परिषद की ओर से वार्डों में लगाए जा रहे कर संग्रह शिविर का असर दिखने लगा है। सोमवार को आयोजित तीन कर संग्रह शिविरों में 93 मकान मालिकों ने कुल 2 लाख 25 हजार 550 रुपये का गृहकर जमा किया। सोमवार को वार्ड संख्या 12,13 और 16 में कैंप लगाया गया था। नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना का लाभ मिलने से करदाताओं की भागीदारी बढ़ी है। शिविरों में बड़ी संख्या में मकान मालिक पहुंचे और बिना ब्याज व पेनल्टी के बकाया गृहकर जमा किया। बताया कि ओटीएस योजना के तहत एकमुश्त भुगतान करने पर करदाताओं को राहत दी जा रही है, जिससे लोग स्वेच्छा से कर जमा कर रहे हैं। मंगलवार को वार्ड संख्या 15 में फकरुल हसन के घर के पास तीन मुहानी पर, वार्ड संख्या में धोबी टोला में तथा वार्ड संख्या 18 में छोटे फल वाले के घ...