जहानाबाद, जुलाई 12 -- जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले में होमगार्ड की चल रही बहाली प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा शनिवार को भी जारी रही। शनिवार को 992 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से 686 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रथम चरण में आयोजित 800 मीटर दौड़ में 665 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। इसके उपरांत सभी सफल अभ्यर्थियों की उंचाई मापी गई, जिसमें 130 अभ्यर्थी निर्धारित मापदंड पर खरे नहीं उतरने के कारण असफल पाए गए। इस प्रकार आज कुल 535 अभ्यर्थियों ने शेष शारीरिक दक्षता परीक्षा उंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक में भाग लिया। इन अभ्यर्थियों में से 16 अभ्यर्थी चिकित्सकीय परीक्षण में अनफिट या असफल घोषित किए गए, जबकि 519 अभ्यर्थी चिकित्सकीय परीक्षण में फिट पाए गए। अत: 519 अभ्यर्...