उन्नाव, दिसम्बर 21 -- शुक्लागंज, संवाददाता। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब गंगाघाट के तत्वावधान में राजधानी मार्ग स्थित नारदानंद ऋषि आश्रम के बाहर नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपनी आंखों की जांच कराई। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञों ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। रविवार को आयोजित शिविर में कुल 92 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 55 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। रोटरी क्लब अध्यक्ष अवनीश शुक्ला ने बताया कि चिन्हित सभी मरीजों का ऑपरेशन कानपुर स्थित कनिका हॉस्पिटल में कराया जाएगा। मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजने की समुचित व्यवस्था क्लब द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब गंगाघाट समाजस...