रुद्रपुर, जुलाई 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल की निगरानी में 914 किलो से ज्यादा नशीले पदार्थ को जलाकर नष्ट किया गया। यह सभी नशे के सामान अलग-अलग जिलों में दर्ज कुल 324 मामलों से जब्त किए गए थे। रुद्रपुर के ग्लोबल एनवायरमेंटल सॉल्यूशन सेंटर, लम्बाखेड़ा में नशीले पदार्थों का निस्तारण किया गया। पूरी प्रक्रिया वैज्ञानिक, कानूनी और पर्यावरण के नियमों के अनुसार की गई। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने सभी जिलों से संपर्क कर यह तय किया कि जिन केसों में कोर्ट की इजाजत मिल गई है, वहां का नशे का सामान अब थानों में न सड़े, जल्द से जल्द नष्ट हो। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ कार्रवाई करना नहीं, समाज को नशे से बचाना है। आईजी के नेतृत्व में बड़ी मात्रा में नशे का सामान नष्ट किया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिं...