हाथरस, जुलाई 17 -- सहपऊ। सीएचसी पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर कुल 91 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण हुआ। इन सभी की जांच हुई तथा इनको दवा प्रदान की गई। यह जानकादी देते सीएचसी प्रभारी डॉ प्रकाश मोहन ने बताया कि 77 गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउण्ड की जांच के लिए भेजा गया । 11 महिलाएं ऐसी थी जिन्होंने प्रथम बार गर्भ धारण किया था। 12 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था स्थिति में थी जिनको किसी अच्छे चिकित्सक की देखरेख में अपना प्रसव कराने की सलाह दी गई। 01 गर्भवती महिला के गर्भधारण करने पर उसके वजन कम था उसको अपने खाना में कुछ प्रोटीन एवं आयरन आदि देने वाले भोजन खाने के साथ परेशानी होने पर सीएचसी पर आकर जांच कराते रहने की सलाह दी । इस दौरान गार्गी शर्मा, तुलसी,चंचल, सीमा,रीना आदि स्टाफ नर्स मौजूद थीं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...