हमीरपुर, जनवरी 24 -- नो मैपिंग में आने वाले मतदाताओं की सुनवाई में रुचि नहीं फोटो नम्बर 15- नो मैपिंग में आई शिवकान्ति और चन्द्रवती की शिकायत सुनते तहसीलदार। सरीला, संवाददाता। तहसील में विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत नो मैपिंग श्रेणी में चिह्नित मतदाताओं को जारी नोटिसों के संबंध में शनिवार को सुनवाई की गई। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार राममोहन ने सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तहसीलदार कक्ष में मतदाताओं की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान बंगरा, पचखुरा, ममना और बरखेड़ा गांवों के कुल 82 मतदाता वर्ष 2003 की मतदाता सूची एवं अन्य साक्ष्यों के साथ उपस्थित हुए। सभी मामलों की व्यक्तिगत रूप से जांच कर सुनवाई की गई। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि तहसील सरीला में विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत नो मैपिंग...