नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- OnePlus Ace 6T जल्द ही चीन में लॉन्च होने वाला है, इससे पहले OnePlus Ace 6 को लॉन्च किया गया था। अब, खबर है कि चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी देश में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम OnePlus Ace 6 Turbo होगा, जो Ace 6 लाइनअप का तीसरा मॉडल होगा। कथित Ace 6 Turbo के खास स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं, जिसमें इसका चिपसेट, डिस्प्ले और बैटरी शामिल हैं। अगले साल भारत में OnePlus Nord 6 के तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है, इसमें Snapdragon 8 सीरीज चिप और 9000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।वनप्लस ऐस 6 टर्बो के फीचर्स (संभावित) चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने आने वाले "टर्बो" स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है। टेक ब्लॉगर एनविन (@ZionsAnvin) के अनुसार, ...