भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। निगरानी विभाग की ओर से जिले में 2006 से 2015 तक छह चरणों में नियोजित हुए 8256 नियोजित शिक्षकों के कागजातों की जांच प्रक्रिया जारी है। जांच के दौरान जिला शिक्षा कार्यालय को निगरानी विभाग द्वारा मांगे गए कागजातों को उपलब्ध कराने में पसीने छूट रहे हैं। पंचायत, प्रखंड व नगर स्तरीय नियोजन समिति द्वारा बहाल हुए शिक्षकों के कागजात के लिए प्रखंड शिक्षा कार्यालय व नियोजन समितियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। जिले में नियोजित हुए 8256 में से 2532 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के फोल्डर की जांच नहीं हुई है। इनमें से 1600 शिक्षकों के सभी प्रमाणपत्रों का फोल्डर उपलब्ध है, जबकि मेधा सूची व आवेदन पत्र नहीं मिल रहे हैं। इसकी मांग प्रखंड शिक्षा कार्यालयों व नियोजन समितियों से की गई है। इधर, जिला शिक्षा कार्यालय...