नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Truke Aura Pro earbuds launched: ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ट्रूक ने भारतीय बाजार के लिए अपने नए ऑडियो डिवाइस के तौर पर Truke Aura Pro को लॉन्च कर दिया है। लुक्स की बात करें तो यह ईयरबड्स बेहद खूबसूरत हैं और लेदर फिनिश वाले केस के साथ आते हैं। इसमें दमदार साउंड के साथ लंबी बैटरी लाइफ भी मिलती है। फुल चार्ज में यह 60 घंटे चलेगा। इसकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...कीमत और उपलब्धता बड्स ऑरा प्रो 29 अगस्त से Amazon, Flipkart और Truke.in पर 899 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसकी रेगुलर कीमत 999 रुपये है। इसे दो कलर ऑप्शन्स - सिएना ब्राउन और मिडनाइट ब्लैक में खरीदा जा सकता है। दोनों ही लेदर फिनिश के साथ आते हैं। यह भी पढ...