फरीदाबाद, दिसम्बर 31 -- हरियाणा के फरीदाबाद से 25 साल की शादीशुदा महिला के साथ चलती कार में गैंग रेप की खबर ने सबको हैरान कर दिया है। हैवानों ने महिला के साथ दरिंदगी की, इसके बाद तेज रफ्तार वाहन से सड़क पर फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने महिला को करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही कार से सुबह करीब तीन बजे बाहर फेंक दिया था। इससे उसके चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं। जानकारी के मुताबिक, महिला के सिर और चेहरे पर 12 से ज्यादा टांके लगे हैं और उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।लिफ्ट ऑफर करके हैवानों ने लूटी आबरू पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना सोमवार रात की है। पीड़ित महिला घरेलू विवाद के चलते इन दिनों अपने मायके में रह रही थी। सोमवार शाम वह सेक्टर-23 में एक दोस्त के घर गई थी। देर रात लौटते समय उसे दो युवकों ने लिफ्ट...