मोतिहारी, जनवरी 22 -- मोतिहारी। स्पेशल ब्रांच के एक अधिकारी को फ्रिज सहित अन्य सामान देने का झांसा देकर 90 हजार रुपए की साइबर ठगी हुई है। मामले में झरोखर थाना क्षेत्र निवासी अश्वथामा कुमार के बयान पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसमें कहा गया है कि 18 जनवरी को उनके मोबाइल पर अज्ञात ह्वाट्सएप नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह कमांडेंट है, उसका ट्रांसफर किसी अन्य जगह हो गया है। कुछ घरेलू समान शोफा, फ्रिज, वाशिंग मशीन, पलंग आदि लेना चाहते हैं तो 95 हजार रुपए में सामान उपलब्ध हो जाएगा। इसके बाद फोन करनेवाले ने फोन पे नंबर उपब्ध कराया। फोन पे नंबर मिलने पर उन्होंने चार बार में कुल 90 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद भी उनसे रुपए भेजने के लिए कहा गया। इसपर उन्हें साइबर ठगी होने का एहसास हुआ। साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने बत...