रांची, जून 8 -- रांची। पिकअप वैन और उसका भाड़ा लेकर भागने के आरोप में नेवरी के दिनेश गुप्ता ने किशोरगंज निवासी आर्यन गुप्ता पर मेसरा ओपी में केस दर्ज कराया। दिनेश ने बताया कि दो फरवरी को आर्यन के साथ प्रतिमाह 27 हजार रुपए भाड़े का करार हुआ। लेकिन आर्यन ने गाड़ी लेकर न भाड़ा दिया और न गाड़ी लौटायी। पैसे मांगने पर वह हत्या करने की धमकी दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...