नई दिल्ली, जुलाई 17 -- स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024-25 के नौवें संस्करण के एक कटेगरी में एमसीडी ने लंबी छलांग लगाई है। पिछले वर्ष 90वें स्थान पर रहने वाला दिल्ली नगर निगम इस बार 31वें नंबर पर पहुंच गया। इस वर्ष के संस्करण में रिकॉर्ड 4589 शहरी स्थानीय निकायों ने भाग लिया। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024-25 के नौवें संस्करण में 'मध्यम शहरों' की श्रेणी में 31वां स्थान हासिल किया है। गुरुवार को घोषित ये पुरस्कार स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए दुनिया के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण के आधार पर दिए गए। स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार के इस वर्ष के संस्करण में रिकॉर्ड 4589 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) ने भाग लिया। 2016 में सर्वेक्षण शुरू होने के समय केवल 73 शहरों ने इसमें भाग लिया था। पिछले वर्ष एमसीडी 90वें स्थान पर...