अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के तहत संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में विद्युत विभाग ने बताया कि 1.16 करोड़ की राशि से परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को जल्द हटाया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत सुधार हो चुके विद्यालयों में व्यवस्थाओं का प्रभावी रखरखाव किया जाए। प्रधानाचार्य कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न करें। जिन विद्यालयों में अभी 19 पैरामीटर पर कार्य अधूरा है, वहां जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कर संतृप्तिकरण सुनिश्चित की जाए। विद्यालयों में स्वच्छ वातावरण और बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने पर जोर देते हुए डीएम ने नगर निगम, अधिशासी अधिकारियों और डीपीआरओ को आवश्यक व्यवस्थाए...