लखनऊ, दिसम्बर 26 -- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित मून हॉल में शुक्रवार को नागरिक सुरक्षा संगठन (सिविल डिफेंस) के चतुर्थ बैच वार्डन क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इस बैच में कुल 90 वार्डन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विशाख जी रहे। जिलाधिकारी विशाख जी. ने नागरिक सुरक्षा वार्डनों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए निरंतर प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पुलिस लाइन में आयोजित पिछली मॉक ड्रिल में वार्डनों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि ऐसे अभ्यास नियमित रूप से होते रहने चाहिए, ताकि स्वयंसेवकों की दक्षता बनी रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में नागरिक सुरक्षा की भूमिका और अधिक अहम हो गई है। कार्यक्रम में स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन...