प्रयागराज, सितम्बर 17 -- झूंसी स्थित रक्षा भूमि पर अवैध निर्माण करने वालों की रक्षा संपदा कार्यालय में बुधवार को भी सुनवाई हुई। सुनवाई के दूसरे दिन हवाई पट्टी पर 90 लोग पहुंचे और रक्षा संपदा अधिकारी एके मिश्रा के समक्ष अलग-अलग दस्तावेज दिखाकर अपने-अपने मकान वैध होने का दावा किया। बताया जा रहा है कि दो लोगों ने सैन्य भूमि पर जमीन की रजिस्ट्री भी दिखाई। हालांकि रक्षा संपदा कार्यालय से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। कार्यालय सूत्रों के अनुसार, दूसरे दिन भी आए अधिकतर लोगों ने बिजली और पानी का बिल दिखाया। कई ने तो 50 साल से वहां रहने का दावा किया। सभी को मकानों के ठोस दस्तावेज लेकर छह अक्तूबर को पुन: कार्यालय आने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...