अंबेडकर नगर, अक्टूबर 11 -- अम्बेडकरनगर। दीपीवली पर्व पर आमजन को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग का सचल दल अभियान चला कर प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर रहा है। सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-2 एसके त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को टीम ने अपमिश्रण के संदेह पर मिठाई, खोया, सरसों तेल व अन्य खाद्य पदार्थों केकुल 19 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। इस कजपुरा के स्पेलर पर विक्रयार्थ भंडारित लगभग 15 लीटर सरसों का तेल तथा तनयपुर सेठिया के स्पेलर पर 75 लीटर सरसों तेल मिलावटी प्रतीत होने पर जब्त किया गया। जमालपुर चौराहा स्थित विशाल गुप्ता की दुकान से 10 किलो बर्फी को नष्ट कराया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार पांडेय, दिनेश कुमार राय, चन्द्र प्रकाश यादव, मोहम्मद नसीम खान, संतोष कुमार वर्मा ...