जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- सीतारामडेरा पुलिस ने शनिवार शाम छायानगर में छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 90 पुड़िया ब्राउन शुगर मिला है। पुलिस थाने में उससे पूछताछ कर अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक ब्राउन शुगर बेच रहा है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 90 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया। पुलिस आज मामले का खुलासा करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...