नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Sampre Nutritions share price : बीते कुछ महीने में शेयर बाजार में जमकर उतार और चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन एक कंपनी ऐसी भी रही जिसका प्रदर्शन लगातार अच्छा बना रहा है। हम बात कर रहे हैं Sampre Nutritions की। लगभग 90 कारोबार दिन से इस कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है। सोमवार को एक बार फिर से कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा। 2 प्रतिशत की तेजी के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 156.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- टायर बनाने वाली कंपनी का शेयर करीब 14% भागा, q2 रिजल्ट से गदगद निवेशककंपनी ने रिलायंस से मिलाया हाथ आठ अक्टूबर 2025 को Sampre Nutritions ने रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के साथ मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट साइन किया है। इस एग्रीमेंट के बाद अब कंपनी को रेवन्यू के मोर्चे पर अगले ती...