गिरडीह, दिसम्बर 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह एसी बिजय सिंह बिरुआ ने सोमवार को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार की बैठक की। जिसमें अंतर विभागीय भूमि हस्तांतरण, म्यूटेशन, म्यूटेशन अपील, भूमि सीमांकन, किराया संग्रह, परिशोधन, पीजीपोर्टल, सीपीजीआरएएमएस, ई-राजस्व न्यायालय (आरसीएमएस) सहित अन्य प्रतिवेदनों पर बिंदुवार समीक्षा की। जितने भी लंबित आवेदन है उन्हें कैंप लगाकर जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को भूमि हस्तांतरण की समीक्षा कर उन्होंने भूमि हस्तांतरण हेतु प्राप्त अधियाचना की अंचलवार अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। लंबित म्यूटेशन के आवेदनों पर कहा कि निर्धारित समय सीमा में इसे निष्पादित करें। वैसे आवेदन जो 90 दिनों से ज्यादा लंबित हैं उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करें। उन्होंने विभिन्न अंतर विभागीय ...