बाराबंकी, दिसम्बर 26 -- सूरतगंज। गरीबों के हक पर डाका डालने का एक गंभीर मामला दौलतपुर ग्राम पंचायत में सामने आया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जरूरतमंदों को मिलने वाला करीब 90 कुंतल खाद्यान्न गायब पाए जाने पर पूर्ति विभाग की तहरीर पर पुलिस ने कोटेदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फतेहपुर क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार ने मोहम्मदपुर खाला थाने में दी गई तहरीर में बताया कि दौलतपुर के पूर्व कोटेदार मदन मोहन चतुर्वेदी का लाइसेंस निरस्त होने के बाद रजनीश कुमार को कोटेदार नियुक्त किया गया था। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर पूर्व कोटेदार का लाइसेंस बहाल हुआ। जिसके चलते 12 दिसंबर को रजनीश कुमार से चार्ज दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई। चार्ज हस्तांतरण के दौरान कोटेदार मौके पर म...