लखनऊ, अक्टूबर 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह के लिए अभी तक 90 हजार आवेदन आ चुके हैं। सामूहिक विवाह के लिए आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है और अब नवंबर में सहालग शुरू होने पर जिलों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। योजना के तहत अब एक जोड़े के विवाह पर एक लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। गृहस्थी व कपड़ों इत्यादि की खरीद जिला स्तर पर ही होगी। राज्य स्तर पर इसके लिए प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी थी लेकिन वह परवान नहीं चढ़ सकी। सामाज कल्याण विभाग ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये है, उन्हें इस योजना का लाभ देता है। पहले 51 हजार रुपये ही मिलते थे। अब धनराशि बढ़ाई गई है। कन्या के बैंक खाते में 60 हजार रुपये भेजे जाएंगे। वहीं 25 हजार रुपये से गृहस्थी व कपड़े इत्यादि की खरीद होगी। विभाग ने...