आजमगढ़, जनवरी 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के 22 विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जाने के लिए शासन द्वारा 15वें वित्त आयोग से 9.23 करोड़ की धनराशि मिली है। इस धनराशि से ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे। शासन से मिली धनराशि ग्राम पंचायतों के खातों में भेज दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए शासन की ओर से 15वें वित्त आयोग से अनटायड फंड के तहत जारी धनराशि से जिले की 1011 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराए जाएंगे। पूर्व में इस मद में मिली धनराशि खत्म हो जाने के कारण गांवों में विकास कार्य आधे-अधूरे पड़े थे। ग्राम पंचायतों में बजट को लेकर इंतजार किया जा रहा था। करीब एक माह पूर्व शासन ने 15वें वित्त आयोग के अनटायड फंड में 9 करोड़ 23 लाख रुपये की धनराशि जारी की है। जिला पंचायत राज विभाग की ओर से यह धनराशि ...