तेहरान, जनवरी 14 -- ईरान आज फिर उथल-पुथल में है। विरोध-प्रदर्शन, सुप्रीम लीडर की सत्ता पर सवाल, अमेरिका की धमकियां और निर्वासित राजकुमार रजा पहलवी की पुकार; सब कुछ पुराने घावों को फिर से हरा कर रहा है। इन सबके बीच याद आती है एक ऐसी बेटी की, जो उस शाही परिवार की सबसे छोटी, सबसे नाजुक और सबसे मासूम थी; नाम था लीला पहलवी। एक ऐसी लड़की, जिसने बचपन में महल देखे, लेकिन जिंदगी में सिर्फ निर्वासन, अकेलापन और दर्द ही पाया। लीला पहलवी का जन्म 27 मार्च 1970 को तेहरान के भव्य महल में हुआ था। शाह मोहम्मद रजा पहलवी और महारानी फराह की लाड़ली सबसे छोटी बेटी थीं। उनकी आंखों में बचपन की चमक थी, परिवार की गोद में वे सुरक्षित महसूस करती थीं। दरबार की चमक-दमक, प्राइवेट टीचर, फारसी कहानियां, भाई-बहनों का प्यार... बचपन में सब कुछ था, जो हर बच्चा चाहता है, लेकिन...